- खून की आखरी बूंद तक मानवता की सेवा को समर्पित रहेगी : शहज़ाद
सहारनपुर। निजी स्तर से जनता की सेवा के लिए समर्पित शहज़ाद बबलू अपने खून से मानवता के पौधे को सींच रहे हैं।
नागरिक सुरक्षा कोर में पोस्ट वार्डन पोस्ट 7 के पद पर अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने वाले शहज़ाद बबलू पत्रकारिता का शौक भी रखते हैं और दो स्थानीय संस्थानों से जुड़े हैं लेकिन इस सबके साथ जनता की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता चुना वह वास्तव में खून से सींचने वाला ही है क्योंकि अभी तक कुल 23 बार वह रक्तदान कर बिना किसी धर्म अथवा जाति का भेद किए मानवता कि सेवा कर रहे हैं।
आज 23 वी बार शहज़ाद बबलू ने रक्तदान किया आज फिर मानवता के लिए कार्य करते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के पोस्ट वार्डन शहज़ाद बबलू ने नसरीन नामक महिला को रक्त दिया जोकि गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं। शहज़ाद बबलू द्वारा सन्देश दिया गया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है एक रक्तदान से 4 लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है।
उन्होंने इस मौके पर अपील भी की है किस सभी जरूरतमन्द लोगों को रक्तदान करे और मानव जीवन की रक्षा में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि उनके रक्त की आखरी बूंद भी यदि मानव जीवन को बचाने के काम आए तो वह दान करने में संकोच नहीं करेंगे।