नए एसएसपी की आमद के साथ ही चुस्त नजर आयी जनपद पुलिस

  

 थानों की पुलिस ने खनन, पॉक्सो एक्ट, वांछित, अवैध शराब, एनडीपीएस एक्ट, चोरी सहित अन्य अपराधों में सलिप्त अपराधियों को गिरफ़्तार किया

ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 17 अपराधियों को गिरफ़्तार किया

✍️रिपोर्ट: सुभाष कश्यप

सहारनपुर। ज़िलें में नये पुलिस कप्तान आकाश तोमर के पदभार संभालते ही सभी थानों की पुलिस में हलचल पैदा हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ को चलाएं जा रहें अभियान के तहत एसपी देहात अतुल शर्मा व एसपी सिटी राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में थाना नगर कोतवाली, थाना मिर्जापुर, थाना गागलहेड़ी, थाना सरसावा, थाना चिलकाना, थाना नकुड़ व थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुऐ अपने अपने थाना क्षेत्र में 17 अपराधियों को गिरफ़्तार किया है, जहा नकुड़ पुलिस ने दो चोरी का खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ़्तार किया है वही थाना गागलहेड़ी पुलिस ने 1 वांछित को गिरफतार किया है, इसके साथ ही नगर कोतवाली पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफ़लता हासिल की है, थाना चिलकाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 3 तस्करों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा, थाना मिर्ज़ापुर पुलिस ने खनन में कार्यवाही करने के साथ ही  एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक अपराधी को पोक्सो एक्ट में जेल भेजा है, नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सरसावा पुलिस ने 3 अपराधियों   को एनडीपीएस में जेल भेजा है, वही देहात कोतवाली पुलिस अवैध शराब में एक तश्कर को गिरफ़्तार किया, पुलिस ने सभी अपराधियों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।



आपकों बतादें नए पुलिस कप्तान आकाश तोमर अपराधों की रोकथाम व त्वरित अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारियों, सुगम यातायात व्यवस्था, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्घ हैं।