ट्रैफिक पुलिस की मानवता: 'बेबस' (विकलांग) शख्स को सड़क पार करवाई

-टीआई मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बदल रही ट्रैफिक पुलिस की छवि

✍️रिपोर्ट: सुभाष कश्यप

सहारनपुर। दिल को छू लेने वाला एक वीडियो जनपद नगर क्षेत्र से है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी 'बेबस' विकलांग शख्स को भरी वाहनों की भीड़ में सड़क पार करवा रहा है।



 मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जनपद सहारनपुर के घण्टाघर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक हैड-कांस्टेबल राजकुमार इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक शख्स जो विकलांग है और व्हीलचेयर पर है जिसे सड़क पार करने में दिक्कत आ रही थी उसे भरी वाहनों की भीड़ में सड़क पार करवा रहे हैं। घण्टाघर चौक पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे हालत में एक विकलांग व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर वह सड़क पार करते समय बीच में ही फंस गया, वाहनों की आवाजाही के चलते वह सड़क पार नहीं कर पा रहा था,  कुछ ही दूरी पर ड्यूटी कर रहे यातायात हैड-कांस्टेबल राजकुमार की नजर उस दिव्यांग पर पड़ी, राजकुमार तुरंत उसके पास पहुंच गए और दिव्यांग को सड़क पार करवाई, पुलिस जवान ने इस काम को करके मानवता की मिसाल पेश करने के साथ लोगों में पुलिस के प्रति बनी रौब वाली छवि को भी दूर किया है। इसके साथ ही टीआई मनीष कुमार शर्मा भी अपने अधीनस्थों को रोज़ाना मानवता व इंसानियत के लिये प्रेरित करते है, पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में जनपद में चलाई जा रही बुजुर्ग-ए-मदद मुहिम को टीआई मनीष कुमार शर्मा मूर्तरूप देने में जुटे है।