एसपी सिटी ने क़रीब 3 किलोमीटर किया पैदल गश्त, जनता को कराया सुरक्षा का एहसास...
✍️ रिपोर्ट: सुभाष कश्यप
सहारनपुर। त्योहारों को लेकर बाजारों में बढ़ रही भीड़भाड़ को देखते हुए अपराध से निबटने को सहारनपुर पुलिस अलर्ट हो गई है, एसपी सिटी राजेश कुमार ने क्षेत्राधिकारी द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उमेश रोरिया, प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर के साथ नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एव त्योहारों के दृष्टिगत घंटाघर से श्रीराम चौक, जोगियांन पुल से नबाबगंज चौक व पुरानी चुंगी से बेहट अड्डा तक भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।
इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बाजारों में जगह जगह तैनात पुलिस कर्मियों को ज़रूरी निर्देश देते हुए कहा कि सतर्क रहें, किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को बाजार में न घुसने दें, उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उससे पूछताछ करें और तलाशी लें, अक्टूबर और नवंबर माह में कई त्योहारों को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के साथ ही चोर उचक्कों से सावधान रहने को कहा है, इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए एसपी सिटी ने उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की।