सांसद और महापौर को वार्ड 65 पार्षद ने किया सम्मानित

✍️रिपोर्ट::शहज़ाद बबलू

 सहारनपुर। नगर निगम वार्ड 65 पार्षद मौ शाहिद द्वारा सांसद हाजी फजलुर्रहमान व नगर निगम के प्रथम महापौर को पगड़ी पहनाकर व नोटों के हार डालकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



वार्ड 65 कमेला कॉलानी के पार्षद मौ शाहिद द्वारा सांसद हाजी फजलुर्रहमान व महापौर संजीव वालिया को फूल व नोटो की माला पहनाकर किया गया स्वागत इस मौके पर संचालन मौ नोमान बनजारे व मुशा क़ुरैशी ने किया पार्षद मौ शाहिद ने लॉक डाउन में किये गए अभूतपूर्व कार्य जिसके लिए मैने अपने वार्ड के लोगो को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ इस अवसर पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इरफान मलिक व मूसा कुरैशी मुराद अली सिविल डिफेंस के शहज़ाद बबलू शादाब नदीम अख्तर  मौ शहज़ाद महापौर संजीव वालिया ने इस्लाम अंसारी बरकत अली पाशा क़ुरैशी जावेद बनजारा फ़ैसल अंसारी और वार्ड के सम्मानित लोगो को पगड़ी पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मौ अकरम हाजी नसीम हाजी नावेद शोएब क़ुरैशी अनीस क़ुरैशी मुराद अली सलीम अल्वी नासिर शाह इरफान फ़ानना अज़ीम अंसारी सलीम अंसारी नईम अंसारी  छाम कुरैशी आवेश खान फ़ैसल खान इसरार खान जावेद अली डॉ अब्दुल जब्बार डॉ दिलशाद डंम्पी  और वार्ड 65 कमेला कॉलानी के सभी सम्मानित साथी रहे*


✍️