सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भागीदारी करने का आह्वान
सहारनपुर। सपा गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसैन ने कहा कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हमें समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना होगा जिसकी शुरुआत आगामी 10 अक्टूबर को तीतरों में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के होने वाले कार्यक्रम से की जाएगी।
गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसैन आज यहां ग्राम बान्दूखेड़ी में सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दूखेड़ी के आवास पर आगामी 10 अक्टूबर को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के होने वाले कार्यक्रम के संबंध में आज बैठक में बोल रहे थे। चौधरी इंद्रसैन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह जन विरोधी साबित हो रही है और किसानों को निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि आज किसानों पर लाठी गोली चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के होने वाले कार्यक्रम से भाजपा को सत्ता से हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि सभी लोग भारी संख्या में आगामी 10 अक्टूबर को कस्बा तीतरो में पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी यशपाल सिंह की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जनपद से ही सपा की जीत का ध्यान शुरू करने के लिए सभी लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें और आगामी 2022 के चुनाव में सपा को सत्ता में लाने के लिए तैयारियों में जुट जाए।
इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी,समय सिंह प्रधान,लाखन सिंह,सेठपाल सिंह,चौधरी मदन,सुधांशु गुर्जर, सचिन तोमर अंकुर चौधरी, अंचल चौधरी,प्रदीप चौधरी,जगवीर टोली,आदि मौजूद रहे