कुर्बान अहमद और मंसूर अली के नेतृत्व में सैकड़ों ने आसपा का थामा दामन
सहारनपुर। देश को आज़ाद कराने में मुसलमानों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी लेकिन मुस्लिम समाज को केवल स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना राजनीतिक दलों की नीति रही है और आज़ाद समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो हर समाज को उसकी संख्या के आधार पर भागीदारी देने की बात करता है।
उक्त विचार भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने बेहट रोड स्थित रसूलपुर में स्वागत एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में आज़ाद समावज पार्टी समाज के हर दबे कुचले वर्ग और वंचित समाज की आवाज़ बनकर उभरी है उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में उनके बिना कोई सरकार वजूद में नहीं आ सकती। विनय रतन ने आज़ादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका पर फख्र ज़ाहिर करते हुए आह्वान किया कि आज फिर अन्याय और असमानता के खिलाफ मुसलमानों की अग्रणी भूमिका की आवश्यकता है।
आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह और जिला प्रभारी चौधरी इजहार बबलू ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद उम्मीद के एकमात्र विकल्प हैं वो हर उस जगह संघर्ष करते नजर आते हैं जहां अन्याय होता है और सबसे पहले अन्याय के खिलाफ मोर्चा संभालते हैं।
आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता कुर्बान अहमद और कार्यक्रम आयोजक मंसूर अली रसूलपुर ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों सहित कार्यक्रम में आए मेहमानों का स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रोहित गौतम, नितिन बंसल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर हाजी तालिब, मुन्तजिर, अब्दुल सत्तार, पूर्व प्रधान रघुबीर, रऊफ, प्रेम, कल्लू, कालूराम, बाबर, नादिर सहित सैकड़ों लोगों ने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रघबीर प्रधान एवं संचालन मेहरबान अहमद ने किया।
इस अवसर पर मेहरबान अहमद, फिरोज खान, इजहार प्रधान भटपुरा, आदमपुर ग्राम प्रधान अब्दुल वहाब, डॉ. महबूब वाजिदपुर, हाजी पप्पू काजीपुरा, नौशाद ताजपुरा, भीम आर्मी के बेहट विधानसभा अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।