स्वंतत्रता दिवस पर आईजी एटीएस डॉक्टर जेके गोस्वामी ने इंस्पेक्टर सुधीर उज्जवल को किया सम्मानित...गर्व से चौड़ा हुआ सीना.
रिपोर्ट : सुभाष कश्यप
सहारनपुर पुलिस का इतिहास कई रोमांचक किस्सों और जांबाजी से भरा हुआ है, यहां के अनेक पुलिस निरीक्षक/उपनिरीक्षक अपने काम से सुर्खियों में रहे और नागरिकों का विश्वास जीता, इस कॉलम में हम आपको ऐसे ही ‘अलग बात’ वाले निरीक्षक से परिचित कराते हैं, इनमें इंस्पेक्टर सुधीर उज्जवल की एक अलग ही पहचान है।
एटीएस प्रभारी सुधीर उज्जवल को मृदु व्यवहार, इंसाफ पसंद और चाटुकारों से दूरी बनाए रखने वाले इंस्पेक्टर के रूप में याद किया जाता है, आज उन्हें आईजी एटीएस डॉक्टर जेके गोस्वामी ने गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, गोल्ड मेडल लेकर इंस्पेक्टर सुधीर उज्जवल का गर्व से सीना चौड़ा हो गया, उनके चाहने वालों ने उन्हें हजारों की तादाद में शुभकामनाएं प्रेषित की है, सोशल मीडिया पर तो जमकर उन्हें सराहा गया है।
गोल्ड मेडल पाने के बाद एटीएस प्रभारी सुधीर उज्ज्वल ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि सरकार ने मेरी सेवाओं को सम्मान दिया है, सम्मान पाकर मन में देश और समाज की सेवा का और भाव जगता है और जिम्मेदारी से काम करने की शक्ति और प्रेरणा मिलती है, उन्होंने कहा कि इस सम्मान से अपनी सर्वेश्रेष्ठ सेवा करने की भी प्रेरणा मिलती है, यह सम्मान मुझे और उत्कृष्ट काम करने काे प्रेरित करेगा।