एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर होटलों में की जांच पड़ताल....
सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस सतकर्ता के साथ गश्त और चैकिंग अभियान चला रही है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है, इसके अलावा होटलों ढाबों पर थाना स्तर पर टीमों को गठित कर उनका सत्यापन किया जा रहा है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने आज पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र घण्टाघर पर पैदल गश्त किया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गये, एसपी सिटी ने होटलों में भी जांच पड़ताल की, साथ ही सख़्त चेतावनी भी दी है कि बिना आईडी के किसी को भी रूम न दिया जाए, जिसे भी होटल में रोका जाए उसकी पहचान सम्बंधित सभी जरूरी कागजात लेने के बाद ही रूम दिया जाये, अगर कोई भी सन्धिगद नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दे, उन्होंने क्षेत्र में भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा निर्देश भी दिए, थाना क्षेत्र में गश्त व सन्धिगद वाहनों की चेकिंग अभियान भी की जाए,।
एसपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक, सुरक्षा मद्देनजर जांच पड़ताल की जा रही है, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर बस अड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल के अलावा होटलों की जांच की जा रही है, इस मोके पर सीओ प्रथम नगर चंद्रपाल शर्मा, नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पन्त सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!