सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले चौधरी इंद्रसेन

 सहारनपुर। सपा के गंगोह विधान सभा प्रभारी चौधरी इन्द्रसैन ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट कर अगामी 2022 के होने वाले विधान चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जीत का परचम लहराने की रणनीति तय की गयी।



दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री एंव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इन्द्रसैन से भेंट की।उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव पर चर्चा कर जनपद की स्थिति से अवगत कराकर चुनाव में अधिकांश सीटो जीत दिलाने का आश्वासन दिया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधान सभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। उन्होने कहा कि बूथ को अधिक से अधिक मजबूत बनाने का काम करें। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता निष्ठावान भावना के साथ कार्य करे। उन्दोने कहा कि आज मौजूदा सरकार की कार्यशैली से हर वर्ग त्रस्त है और भाजपा का सपा को विकल्प के रूप जनता देख रही है सभी लोग अपने अपने बूथों को पूर्ण से सक्रिय बनाने का काम करें क्योकि बूथ से ही जीत होती है इसलिये हमें सफलता के लिये चुनाव की तैयारी में लग जाये।

चौधरी इन्द्रसैन ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जनपद में मजबूती से चुनाव लड़कर सफलता हासिल की जायेगी।

 परीक्षित चौधरी सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी समय सिंह प्रधान लक्ष्मी तोमर आदि मौजूद रहे।