सहारनपुर। आज़ाद समाज पार्टी जिलध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बलियाखेडी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई धांधली के लिए प्रशासन को सत्तापक्ष के दबाव में बताते हुए चुनाव स्थगित कर दोबारा तिथि घोषित करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यहां जिला मुख्यालय पर आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया जिसमे बलियाखेडी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी का नामांकन सत्तापक्ष के दबाव में प्रशासन द्वारा जानबूझकर निरस्त करने का आरोप लगाया गया साथ ही सत्तापक्ष के लोगों द्वारा भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया एवं आसपा जिलाध्यक्ष पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के साथ दुर्व्यवहार और रिवॉल्वर दिखाकर आतंकित करने का आरोप लगाया और कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में भीम आर्मी राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया, नितिन बंसल, जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह, इजहार बबलू, प्रवीण गौतम, मेहरबान अहमद, रईस अहमद, विजयभान आदि मौजूद रहे।