सहारनपुर। जनसेवा में लंबे समय से कार्यरत संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के वॉलंटियर्स ने आज कोविड हेल्प डेस्क लगाई साथ ही साथ पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बेहट रोड रसूलपुर स्थित उमर पैलेस के सामने जिला कन्वीनर मास्टर परवेज़ अहमद के नेतृत्व में सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के वॉलंटियर्स ने हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया कि हमे सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना चाहिए ताकि मानव जीवन सुरक्षित रहे इसके साथ उन्हें मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया।
इसके अलावा गत दिवस पर्यावरण दिवस के मद्देनजर आज एक स्कूल प्रांगण में मोहम्मद परवेज़ एवं मौलवी मुहम्मद शाहवेज मज़ाहिरी द्वारा पौधरोपण भी किया।
इस दौरान वॉलंटियर्स मुहम्मद फैसल, मो. ज़ीशान गाड़ा, मौलवी मुहम्मद शाहवेज मजाहिरी मौजूद रहे।