खुशहाल परिवार एवं अंतराल दिवस पर महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन

 

- महिलाओं को परिवार नियोजन की दी गई जानकारी

- स्वास्थ्य विभाग के साथ आईटीसी की ममता संस्था का रहा सहयोग

सहारनपुर। खुशहाल परिवार एवं अंतराल दिवस का आयोजन आज यहां यूपीएचसी लेबर कॉलोनी में किया गया जहां वक्ताओं ने महिलाओं को परिवार नियोजन के विषय में जानकारी देकर खुशहाल परिवार के लिए जागरूक किया।



मिली जानकारी के मुताबिक एसीएमओ डॉ. दिव्या ने गोष्ठी का उद्घाटन किया जिसके उपरांत वक्ताओं द्वारा महिलाओं को जहां एक ओर परिवार नियोजन के विषय में जानकारी उपलब्ध कराकर खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को परिवार नियोजन की सामग्री भी वितरित की गई।



कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल की संस्था ममता के प्रोग्राम मैनेजर मसीउल हक, एफसी फरहा, अलसबा, वंदना, बुशरा ज़ुबैरी के अलावा पीएसआई से सिटी प्रोग्राम मैनेजर अकबर अली खान, एफपीसी शोभित, अरशद, पूनम पीएचसी स्टाफ नर्स विमल, आईटी फरमान नीरज और विपिन आदि उपस्थित रहे।