बसपा की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन



जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर हुई चर्चा-बोले जिलाध्यक्ष योगेश कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार भी बसपा का ही बनेगा...

✍️रिपोर्ट: सुभाष कश्यप

सहारनपुर। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार के आवास पर आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष पद प्रत्याशी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व एमएलसी डॉ. मेघराज सिंह जरावरे, मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल जनेश्वर प्रसाद, मुख्य सेक्टर प्रभारी राजकुमार गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी रवि सहगल ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मजबूत प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए विचार विमर्श किया गया।



इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा का ही प्रत्याशी चुनाव में विजय श्री प्राप्त करेगा, उन्होंने कहा कि विपक्षी लोगों को भ्रमित कर रहा हैं, जबकि किसी के पास भी संपूर्ण बहुमत नहीं है-जबकि बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है, इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बसपा का ही परचम लहराएगा!