नगर विधायक ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

 सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे पर मुलाकात का समय न मिलने के कारण सहारनपुर नगर विधायक संजय गर्ग ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांगपत्र दिया।



मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी से नगर विधायक एवं सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने मुख्यमंत्री से औपचारिक समय न मिलने पर अपना मांगपत्र जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपा। मांगपत्र में नगर विधायक ने कुल 6 बिंदुओं के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट की दुर्दशा के ज़िम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए, उन्होंने बिजली की दरें बढ़ाए जाने निर्णय का विरोध जताते हुए मांग रखी कि विद्युत बिलों में 40 प्रतिशत की छूट दी जाए। उन्होंने काष्ठ कला के कारीगरों और मजदूरों के लिए लॉक डाउन में एकमुश्त अनुदान एवं राहत सामग्री की मांग रखी। नगर विधायक ने लॉक डाउन में व्यापारियों को सभी प्रकार के देयों से मुक्त करने की मांग रखी। उन्होंने अंत्येष्टि स्थलों और कब्रिस्तानों से कोरोना मृतकों के वास्तविक आंकड़ों को इकट्ठा कर वास्तविक स्थिति को अधिक बताते हुए प्रशासन द्वारा बताए जा रहे आंकड़ों के विषय में उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी। वहीं वैक्सिनेशन में वृद्ध लोगों के लिए टोकन सहित अन्य सुविधाओं की मांग भी नगर विधायक द्वारा की गई है।

मांगपत्र सौंपते समय नगर के कर्मठ पार्षद टिंकू अरोड़ा एवं युवा नेता राहुल शर्मा मौजूद रहे।