सहारनपुर।केंद्र सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं हुई है और जन समस्याएं भी तस मुंह फैलाए खड़ी है जो सरकार की नाकामी का परिचायक है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने भाजपा की केंद्र सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर कहा कि सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी है और कोरोनाजैसी महामारी को रोक पाने में भी सरकार नाकाम साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल केंद्र सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे उनको आज तक भी पूरा नहीं किया गया है वर्ष 2019 में सरकार के गठन के पश्चात सरकार ने जनता से कई वादे किए थे लेकिन आज तक भी सरकार ने उन्हें मूर्त रूप प्रदान नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी जन समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है महंगाई बेरोजगारी मुंह फैलाए खड़ी है और वहीं दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी ने पूरे देश को संकट में डाल दिया है रोजगार पूरी तरह समाप्त हो चले हैं और श्रमिक आज संकट के मारे अपना भरण-पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रमिकों मजदूरों के लिए सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है और जो घोषणाएं की गई है वह भी आम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है जो सरकार की विफलता का परिचायक है और सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियां केवल ही उजागर करती हैं केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में आम व्यक्ति तक राहत पहुंचाए जाने के लिए उन्हें आर्थिक संकट से उबारने को कोई कार्य योजना तैयार की जाए जो सार्थक रूप से गरीब मजदूर किसान व आम व्यक्ति को राहत पहुंचा सके।
इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, जबर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, सुमित प्रधान, मौजूद रहे