मुख्यमंत्री दौरा: नागरिक सुरक्षा कोर ने निभाई ड्यूटी

 शहज़ाद बबलू की रिपोर्ट

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे के कार्यक्रम को देखते हुए नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा भी व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग किया गया।



 नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन ने संभाली कमान पुलिस ड्यूटी वीआईपी कार्यक्रम में लगने के कारण शहीद गंज जामा मस्जिद मोरगंज चोक फव्वारा सब्जी मंडी की दुकानों को पुलिस के साथ लाउडस्पीकर से ऐलान कराकर समय से बन्द कराई जिसकी कमान स्टाफ ऑफिसर अशोक सैनी द्वारा संभाली गई।



इस मौके पर नवीन सैनी स्टाफ ऑफिसर पोस्ट वार्डन मोहम्मद खालिद सेक्टर वार्डन मोहम्मद दानिश नईम खान निमेंश  जैन आदि वार्डन उपस्थित रहे इसके बाद अशोक सैनी के नेतृत्व में सभी वार्डन घंटाघर चौक पर बिना वजह अपने घर से बेवज़ह निकलने वाले लोगों को चेतावनी देकर वापस लौटाया अशोक सैनी की साथ चौकी इंचार्ज चौकी सराय आदेशपाल व  उनकी टीम भी साथ रही।