सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद शहर दर शहर दौरा कर रहे हैं इसी क्रम में आज सहारनपुर में उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति को भी जाना।
मुजफ्फरनगर का दौरा करने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे जहाँ भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रट स्थित कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारीयो से वार्ता कर कोरोना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जनप्रतिनिधियों से वार्ता की तथा मीडिया के माध्यम से जनता से कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मास्क एवं दो गज की दूरी की अपील भी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से मुलाकात भी की।