एम्बुलेंस सेवा का जिलाधिकारी सहारनपुर ने तय किया रेट

 जनपद सहारनपुर में एम्बुलेंस के ड्राइवर अब मनमानी किराया नहीं ले सकेंगे, सहारनपुर जिलाधिकारी ने किए रेट तय   

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश के मुताबिक


-ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तक ₹500 उसके बाद ₹20 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा.

-ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस के लिए 10 किलोमीटर की दूरी के लिए ₹800 और इससे ऊपर ₹24 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा.परेशानी होने पर इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश के मुताबिक कोविड-19 संक्रमित मरीज या उसके परिजन को एंबुलेंस चालक द्वारा अधिक दर या धनराशि लिए जाने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 945440 2397 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।