रिपोर्ट: रविश अहमद
सहारनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खाता खेड़ी में पिछले दो दिनों से 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें मुख्य सहयोगी आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अलावा यूनिसेफ एवं कोर ऑर्गनाइजेशन के वॉलंटियर भी सहयोग कर रहे हैं।
केंद्र प्रभारी डॉ. मुजतबा के सुपरविजन में एवं सहयोगी संस्था आईटीसी मिशन सुनहरा कल (ममता) के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता को जागरूक करते हुए वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है।
केंद्र इंचार्ज डॉ मुज्तबा ने बताया कि हमारे यहां 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है तथा महामारी से बचने के लिए यह वैक्सीन अवश्य लगवाई जाए यह पूर्णतः सुरक्षित है तथा वैक्सीन के विषय में किसी प्रकार की भ्रांतियों में न आएं।
इस दौरान अर्बन हैल्थ कॉर्डिनेटर डॉ. मुनव्वर हसन के दिशा निर्देशन में फार्मासिस्ट मोहित अग्रवाल स्टाफ नर्स काफिया, ए एन एम सुनीता सिंह, ए एन एम अफसाना, आशा सविता, आशा फरहत, आंगनवाड़ी मीनाक्षी के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल (ममता) की वॉलंटियर फरहा, निगहत, बुशरा खातून, बुशरा ज़ुबैरी के अलावा यूनिसेफ वॉलंटियर कुमुद शर्मा, मनोहर कोर ऑर्गनाइजेशन से सरिता आदि का विशेष सहयोग रहा।