निगम ने सभी शौचालयों पर चलाया विशेष स्वच्छता कैंपेन



 




-‘जन सुविधा सत्यापन कैंपेन’ में सभी 58 सीटी/पीटी को किया गया शामिल

-सीटी/पीटी की सफाई से जुड़े कर्मियों को निगम में दी गयी खास ट्रेनिंग

-शासन के निर्देश पर अप्रैल के बाकि तीन रविवार भी चलेगा  कैंपेन

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा महानगर के सभी 58 सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों (सीटी/पीटी) में ‘जन सुविधा सत्यापन कैंपेन’ के नाम से एक विशेष सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही इन शौचालयों का प्रयोग करने वाले लोगों को उनकी स्वच्छता के संबंध में जागरुक भी किया गया। सीटी/पीटी की सफाई से जुड़े सफाई कर्मचारियों की एक कार्यशाला का निगम में आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर के साथ अभियान का जायजा लिया। कैंपेन के दौरान सीटी/पीटी वाले वार्ड में संबद्ध पार्षद, उमंग सुनहरा कल व फ़ोर्स के प्रबंधक और सुपरवाइजर, निगम के सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। 



नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ‘जन सुविधा सत्यापन कैंपेन’ की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर यह कैंपेन शुरु किया गया है, जो अप्रैल के बाकि सभी रविवार को भी चलाया जायेगा। इस कैंपेन के तहत महानगर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की विशेष रुप से सफाई कराने के अलावा चूना व दवाओं का छिड़काव कराया गया है और स्वच्छता के संबंध में इनका प्रयोग करने वाले लोगों को भी जागरुक करते हुए समझाया गया है कि इन सीटी/पीटी को स्वच्छ रखने में हम कैसे और क्या सहयोग कर सकते हैं। नगरायुक्त ने बताया कि जिस पार्षद के भी क्षेत्र में ये सीटी/पीटी है उनका भी सहयोग लिया गया है। लगभग सभी संबद्ध पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने में सहयोग दिया है। नगरायुक्त ने कहा कि कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से मुंह पर माॅस्क व सैनेटाइजर उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंस रखने पर जोर देते हुए कहा कि गत वर्ष की तरह इस बार भी हमें एकजुटता से कोरोना की नयी लहर का सामना करना है और इसे आगे नहीं बढ़ने देना है। 



इससे पूर्व नगर निगम में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सीटी/पीटी की सफाई से जुड़े सफाई कर्मियों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सीटी/पीटी की सफाई के बिना हम स्वच्छ सहारनपुर की कल्पना नहीं कर सकते। केवल कैंपेन वाले रविवार ही नहीं बल्कि हर रोज सीटी/पीटी की सफाई, धुलाई और आस पास चूने व दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए।