किसी भी दशा में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन न होने पाए : अखिलेश सिंह
मतदाता को डराने या लालच देने वाले के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही -एस0एस0पी0
सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रलोभन अथवा दबंगता दिखाकर मतदाताओं की वोट को लुभाने वालें उम्मीदवारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव क प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होने कहा कि जान है तो जहान है, अपने परिवार और गांव की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश और देश को भी इस वैश्विक महामारी से बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार के प्रयोग के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का भी पूर्णतः पालन करें।
श्री सिंह आज यंहा विकास खण्ड बलियाखेडी की ग्राम पंचायत शेखपुरा कदीम, नन्दी फिरोजपुर एवं घोघरेकी में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों, पूर्व प्रधानों एवं ग्रामीणों से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने संबंधी संवाद और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होने कहा कि किसी को भी लालच में आकर वोट नहीं देनी है और न ही कोई प्रत्याशी किसी वोट को किसी प्रकार का लालच देगा। उन्होने कहा कि अपने मत का प्रयोग बिना किसी भय तथा बिना किसी लालच के करें। उन्होने कहा कि चुनाव मंे आचार संहिता का उल्लंघन तथा चुनाव को प्रभावित करने वालांे के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में गत पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी उनकी इस बार पुर्नावृति नहीं होने दी जायेंगी। उन्होने कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री तथा वितरण करने वालों के विरूद्ध भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रधान प्रत्याशी यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। उन्होने कहा कि 15 अपै्रल को प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। उन्होने कहा कि मत के प्रयोग के साथ-साथ कोविड के नियमों पर भी शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा ने कहा कि किसी व्यक्ति को मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है इसमें आपकी सहभागिता भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है।