सी ओ प्रथम के साथ दो पार्षदों ने किया मास्क वितरण


सहारनपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज क्षेत्राधिकारी प्रथम चन्द्रपाल शर्मा के साथ पार्षद अभिषेक ( टिंकू अरोड़ा ) व पार्षद नदीम अंसारी  ने नवाब गंज चौक पर चौकी के पास आने वाले सभी आम और खास लोगों को किया 1000 मास्क का निःशुल्क वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।



इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम चंद्रपाल शर्मा ने  सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मास्क ज़रूर पहने तथा किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह से परहेज़ करें। उन्होंने आने जाने वाले राहगीरों को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय कोरोना वायरस बढ़ रहा है सभी लोग मास्क जरूर पहने किसी भी प्रकार की लापरवाही मत बरते।

पार्षद टिंकू अरोड़ा एवं नदीम अंसारी ने अपील करते हुए कहा   "2 गज दूरी मास्क है जरूरी"।