...नगर क्षेत्र में पुलिस की भूमिका सराहनीय
सहारनपुर। कोरोना की दूसरी लहर में बेकाबू संक्रमण के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जहां एक ओर जनता और कोरोना के बीच एक बार फिर से ढाल बनकर खड़ी है वहीं दूसरी तरफ नगर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में भी ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है निश्चित रूप से सहारनपुर नगर पुलिस की यह दोहरी ज़िम्मेदारी सराहनीय है।
आंखों देखी व्यवस्था के अनुरूप नगर कोतवाली, थाना मंडी एवं थाना कोतवाली देहात तीनों क्षेत्रों में पुलिस लगातार भ्रमण भी कर रही है पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जनता को जागरूक भी किया जा रहा है और सख्ती के साथ नाईट कर्फ्यू एवं वीकेंड लॉकडॉउन का पालन भी कराया जा रहा है।
नगर कोतवाल पंकज पंत, मंडी कोतवाल बिजेंद्र रावत एवं देहात कोतवाल उमेश रोरिया अपनी पुलिस टीमों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रखते हुए खुद भी लगातार सड़कों पर उतरकर जनता को जागरूक एवं सचेत करने के साथ साथ अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
जहां तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार की बात है तो जनता दोनों अधिकारियों के विषय में बखूबी जानती है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ साथ दोनों अधिकारी खुद ज़मीन पर उतरकर व्यवस्था बनवाने में महारत रखते हैं वहीं नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत भी अपने क्षेत्रों में बाजारों में कोरोना के प्रति दुकानदारों सहित जनता को जागरूक करते हुए नजर आते हैं।
थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र रावत खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभालते नज़र आते हैं और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के ज़रिए जनता को जागरूक कर रहे हैं।
बात देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया की करें तो व्यवस्था बनवाने और पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वह भी जनता के बीच पहुंचकर लगातार जागरूकता के लिए मेहनत करते नज़र आते हैं।
इस सबके साथ साथ तीनों थाना क्षेत्रों में लगातार सटीक पुलिसिंग के चलते अपराधों में ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं रात में कर्फ्यू शुरू होने से पहले पहले तमाम जनता अपने घरों को लौट जाती है। कुल मिलाकर तीनो थाना क्षेत्रों में वर्तमान में बेहतरीन पुलिसिंग के चलते पुराने शहर का अधिकांश क्षेत्र नाईट कर्फ्यू, वीकली लॉकडाउन और अपराधों के मामले में व्यवस्थित एवं शांत दिखाई पड़ता है जिसके लिए निश्चित ही तीनो थानों की पुलिस टीमें एवं ज़िम्मेदार मुक्तकंठ सराहना के पात्र हैं।