ग्रामीण शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद करें :जिला मजिस्ट्रेट

 

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/नगर निकाय) अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस.चनप्पा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धमकाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराएं। यदि कोई चुनाव के दौरान बदअमनी फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दे। 



उन्होंने कहा कि संवदेनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। किसी को भी पंचायत चुनाव मे दबंगता करने की अनुमति नहीं दी जायेंगी। जिला मैजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस.चनप्पा आज विकास खण्ड सढ़ौली कदीम और मुजफ्फराबाद के दर्जनभर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद के दौरान यह बात कही।उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। हर छोटी से छोटी घटना का प्रमुखता से संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कही भी अवैध शराब की बिक्री अथवा वितरण न होने पाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में चिन्हित शराब माफियाओं को सुसंगत धाराओं में पाबन्द किया जए। यदि आवश्यक हो तो कठोर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।