सहारनपुर। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौली ने कहा कि मतदाताओं को डराने-धमकाने और प्रलोभन देने, शराब अन्य दूसरी वस्तुओं का वितरण करने वाले उम्मीदवार जेल जायेंगे, मतदान को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। किसी को भी मतदान को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जायेंगी। उन्होंने नवरात्र के अवसर पर माॅ शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था और कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर समुचित पुलिस सुरक्षा तैनात की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों की और गलत नजर रखने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेंगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मतदाता अपना मत देकर सीधे अपने घर जाये। बिना किसी कारण के मतदेय स्थल पर घूमने वाले व्यक्तियों को जेल जाना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी को भी अनावश्यक रूकने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वोटों को प्रभावित करने या जबरन डलवाने वालों को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी मतदान प्रभावित करने की इज्जात नहीं होगी।
मण्डलायुक्त ने प्रत्यके मतदान केन्द्र के बाहर कोविड-19 हैल्प डेस्क बनाये जाने एवं कोविड प्रोटोकॉल को अमल में लाए जाने के निर्देश दिए। श्री राजमौलि ने आगामी दिनों में नवरात्रों के शुरू होने के चलते माॅ शाकुम्भरी देवी मंदिर का भी औचक निरीक्षण किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वालो को गम्भीर अंजाम भुगतना पडेंगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी मतदान केन्द्रों पर छेड़छाड़ की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को भय या आतांकित करने वालों को संगीन धाराओं में जेल भेजा जायेंगा।
मंडलायुक्त ए.वी. राजमौलि और डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने तहसील बेहट के ग्राम ताजपुरा के संवेदनशील बूथों, ग्राम पंचायत जसमौन, ब्लाॅक पुवांरका के ग्राम रेडी मोइद्दीनपुर के बूथों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मतदान में गडबडी करने वालों की खैर नहीं होगी। भ्रमण के दौरान प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थें।