व्यवस्थाओं पर आला अधिकारियों की पैनी नज़र

 

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सहारनपुर मंडलायुक्त, डीआईजी और जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं तमाम व्यवस्थाओं पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं तथा किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहते। 



गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दूसरे हमले ने जहां एक ओर तमाम व्यवस्थाओं को चरमरा कर रख दिया है वहीं अभी कुछ दिन इस संक्रमण के और बढ़ने की चेतावनी भी विशेषज्ञों द्वारा दिए जाने के चलते हालत अधिक कठिन प्रतीत होते हैं। इन्हीं हालातों से निपटने और व्यवस्थाओं में कहीं कोर कसर बाकी न रहे इसलिए जनपद के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा प्रत्येक छोटी बड़ी कड़ी पर खुद नजरें बनाए हुए हैं तथा दैनिक आधार पर कोविड कंट्रोल रूम और जिला अस्पताल सहित शेखुल हिन्द मेडिकल कॉलेज पीजीआई का निरीक्षण एवं दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं मंडलायुक्त ए. वी. राजमौली एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल भी लगातार मंडल के तीनों जिलों की व्यवस्थाओं पर निरीक्षण एवं दिशा निर्देश देकर रोज़ाना अपनी ज़िम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं इसी क्रम में आज सहारनपुर स्थित पीजीआई मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी एवं एसएसपी के साथ मंडलायुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने जायज़ा लिया और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों की लगातार चौकसी और निरीक्षण इस बात की ओर इशारा करती हैं कि संक्रमण के इस भयावह समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही नहीं होनी चाहिए।