दुर्घटना में घायल मरीज के ऑपरेशन में एफ.बी.ट्रस्ट ने की आर्थिक मदद

 

सहारनपुर।

गुरुद्वारा रोड निवासी यतिन भसीन का विगत माह एक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने पर सिर ही हड्डी में फेक्चर आ गया था आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण ऑपरेशन कराने में दिक्कत आ रही थी,आप पड़ोस,यार दोस्तो व परिवार के माध्यम के एकत्रित की गई धनराशि भी कम पड़ने लगी तो परिवार ने फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से मदद की मांगी।



 इस पर ट्रस्ट के कोर्डिनेटर अंकित यादव के माध्यम से यतिन के बड़े भाई राजीव को रुपये इक्कीस हजार का चेक सोप दिया गया। यतिन का ऑपरेशन भी सफल रहा और हॉस्पिटल का पूर्ण भुगतान भी हो गया।

आंनद भाटिया ने बताया कि यतिन का ऑपरेशन सफल रहा यतिन जल्द ही अपने घर लौट जाएगा परन्तु पैरो में अभी प्रॉब्लम है जिस कारण उसको लम्बे समय तक रेस्ट के साथ-साथ इलाज भी करवाना पड़ेगा।