पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले प्रकाशन के खिलाफ दिया ज्ञापन


सहारनपुर। विद्या प्रकाशन लिमिटेड के खिलाफ आज यहां सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्या प्रकाशन लिमिटेड की कक्षा 4 की एक पुस्तक में सभी धर्मों के स्थापना करने वाले लोगों की तस्वीरें छापी गई हैं जिनमें मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को दरकिनार करते हुए आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तस्वीर भी छापी गई है इससे आहत मुस्लिम समाज के लोगों ने सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में आपत्ति दर्ज कराते हुए एडीएम प्रशासन को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


 प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर विद्या प्रकाशन मंदिर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के प्रकाशक लेखक रेनू बिश्नोई द्वारा पुस्तक (इंक्रेडिबल वर्ल्ड) कक्षा 4 के विषय समाज शास्त्र के पृष्ठ संख्या 89 पर इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद का फोटो लगाए जाने पर रोष प्रकट किया तथा दोषी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन (ए०डी०एम० ई०) को बताया की इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगों में विद्या प्रकाशन मंदिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरोध जबरदस्त आक्रोश है क्योंकि प्रकाशक/लेखक रेनू बिश्नोई द्वारा पुस्तक पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए उनका चित्र लगाया गया है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि इस पुस्तक पर रोक लगनी चाहिए तथा बाजारों व स्कूलों से पुस्तक को हटाना चाहिए। इस दौरान शहर क़ाज़ी नदीम अख्तर, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी, जामा मस्जिद कलां के प्रबंधक मौलाना फरीद मज़ाहिरी, राव बाबर एडवोकेट, उम्मेद खान सरोहा, अमजद अली खान, वजाहत अली खान, अमर राणा, गय्यूर अली, आकिल फारूक एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।