वार्ड 65 में निगरानी समिति की बैठक संपन्न

 

.....शहज़ाद बबलू की रिपोर्ट

सहारनपुर। कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक का आयोजन वार्ड 65 कमेला कोलोनी में किया गया जिसमें पार्षद मौ शाहिद ने बताया कि कोरोना से बचाव हम सबकी जिम्मेदारी है।



 मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन वार्ड 65 नगर निगम पार्षद मौ शाहिद के निवास पर किया गया। जिसमें बढ़ती हुई करोना माहमारी के लिए अपने वार्ड 65 की सुरक्षा हेतु सभी निगरानी समिति के सदस्यों को सजग रहने के लिए कहा गया अपने वार्ड के निवासियों को कोविड़ 19 के बारे में विस्तार से बताया गया है दवाई भी और कड़ाई भी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।

 बैठक में नगर निगम से सफाई निरीक्षक बृज मोहन कर निरीक्षक सलीम खान नागरिक सुरक्षा कोर से पोस्ट वार्डन शहज़ाद बबलू आगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां,अज़रा, यासमिन, गुलजमानी,अंजुम, सायरा,रजिया सुल्ताना, आशा कार्यकर्त्रियां रेशमा परवीन, बिलकिस, शहज़ादी पार्षद प्रतिनिधि मौ अकरम आदि उपस्थित रहे।