बटार बावनी खाप के चौधरी सहित सैकड़ों लोग सपा में शामिल , भाजपा को कहा अलविदा!

साथियों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी:-चौधरी रूद्रसैन

आने वाला समय समाजवादी पार्टी का:-चौधरी इंद्रसैन


सहारनपुर/ गंगोह। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने आज ग्राम शेरमऊ में बटार खाप के चौधरी सोमसिंह व ग्राम संजय चौधरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  समाजवादी पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली एकमात्र पार्टी है आप किसी भी पार्टी की कार्यशैली को देख लो केवल समाजवादी पार्टी में ही आपको लगेगा कि यह हर वर्ग हर जाति हर धर्म को साथ लेकर चलने वाली एकमात्र पार्टी है ।



जहां एक और आज किसान मजदूर व्यापारी वर्ग  भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों से आजिज आ चुका है लोग परेशान हो चुके हैं ऐसी ऐसी योजनाएं जिन को लेकर लोगों को बहुत आस थी आज लोगों को इस पार्टी से हताशा के सिवा कुछ नहीं मिला यह लोग कहते हैं कि हम आय दोगुनी करेंगे यह करेंगे वह करेंगे बातों के अलावा इनके पास कुछ भी नहीं है लोगों के बोलने तक की आजादी को छीना जा रहा है उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों के लिए कहा कि सभी साथियों का हृदय से स्वागत है और आप लोगों के मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।

वहीं सपा के गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन ने कहा कि जिस प्रकार से आज भाजपा के लोग, भाजपा के नेता झूठ की राजनीति को लोगों को परोसकर वोटों की खीर को खाने का काम करते हैं जब चुनाव आते हैं भड़काऊ भाषण देकर, दंगे करवाकर चुनाव को हिंदू मुसलमान, में बदलने की कोशिश करते हैं आज देश की जनता इनकी इस कार्यशैली को समझ चुकी है जिस प्रकार से किसानों का शोषण किया जा रहा है ईंधन की कीमतों में जिस प्रकार से वृद्धि हो रही है उससे आम जनता परेशान हो चुकी है किसानों के मुद्दे पर सरकार का मौन दर्शाता है कि यह सरकार बिक चुकी है और यहां तक कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा भी तार-तार हुई है यह लोग कहते हैं कि  हम किसानों की आय को दोगुना करेंगे जिस प्रकार से यह लोग किसानों को खत्म करने पर तुले हुए हैं आने वाले कुछ सालों में इस देश से किसान गरीब मजदूर नाम की चीज ही खत्म हो जाएगी क्यों क्योंकि यह लोग जब कुछ खाएंगे नहीं कमाएंगे नहीं तो किसी पास किसी प्रकार का कोई साधन नहीं रहेगा,सभी संसाधन उद्योगपतियो के यहां गिरवी रख दिये जायेंगे तो आखिरी विकल्प क्या रहेगा इन सब बातों को सोचते हुए आने वाले समय मे बदलाव की बहुत ही अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर भतार खाप के चौधरी मास्टर सोम सिंह ने कहा कि हम चौधरी परिवार के साथ हैं और आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे

 इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी,ऋषिपाल प्रमुख, जयमल सिंह, कृपाल सिंह, जसवीर सिंह, सुरेंद्र, मेघराज, बलजीत, सोमपाल,वकील,संजय प्रधान, धर्मपाल,ओमपाल, पराग, राज कुमार, संदीप, प्रवेश,राजपाल, बिट्टू मदन, प्रेम, मनीष, राजेश शर्मा विधान सभा अध्यक्ष, बलकार चौधरी, अशोक प्रधान, आदि मौजूद रहे!