महिलाओं एवं उपस्थित लोगों को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा की दिलाई गई शपथ
सहारनपुर। स्थानीय वार्ड 8 के बेहट रोड, रमज़ान पुरा स्थित ब्राइट होप स्कूल के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) को महिला सम्मान में सरकार द्वारा "मिशन शक्ति "के रूप में मनाने की कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन स्कूल संचालकों द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र की गणमान्य सहित गृहणी महिलाओं द्वारा है उपस्थिति दर्ज कराई गई।
इस अवसर पर मौलवी मुहम्मद शाहवेज़ मज़ाहिरी ने स्कूल प्रांगण में बहन बेटियों से क़ुरआन व हदीस की रौशनी में खिताब करते हुए ब्रह्मांड के पालनहार द्वारा मां , बहन, बीवी, बेटी अर्थात औरत को दिए जाने वाले अधिकारों एवं भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अच्छे प्रयासों जैसे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन आदि पर प्रकाश डाला । उन्होंने सम्पूर्ण समाज को सन्देश देते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा एवं उनका निष्पक्ष क्रियान्वयन ही महिलाओं को वास्तविक बधाई है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य सभी को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मास्टर परवेज़ गौड़ सहित स्कूल का स्टाफ एवं अन्य दर्जनों महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।