बेहट रोड पर तिरंगी छटा, शाही ने किया उद्घाटन

 सहारनपुर। प्रदेश के कृषि  एवं जिला प्रभारी मंत्री  सूर्य प्रताप शाही ने आज देर शाम बेहट रोड पर श्री बालाजी धाम के निकट सीसीएमएस का बटन दबाकर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया।



 नगर निगम द्वारा डिवाइडरों पर 76 पोल लगाकर उन पर 152 एल डी लाइटें ईईएसएल कंपनी के सहयोग से लगाई गई हैं। पोल्स पर रंग बिरंगी तिरंगे की छटा बिखेरती लडी भी लगाई गयी है। बाद में मंत्री शाही ने श्री बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया।  मेयर संजीव वालिया ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजेन्द्र कश्यप पार्षद  पिंकी गुप्ता, कु ज्योति, नंद किशोर,  कार्तिक चौहान, पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुनाल जैन, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम,  मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रकाश प्रभारी एस बी अग्रहरि  वेदपाल कटारिया,शैलेन्द्र भूषण गुप्ता,अनिल त्यागी, मनुज तायल, महेश भोला, मनीष अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, ठा.तुषार आदि मौजूद रहे।