नगरायुक्त ने सफाई, शौचालयों, नालों व तालाबों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने पर जोर देते हुए निर्देश दिए है कि जो भी कूड़ा डालता दिखाई दे उस पर आॅन स्पाॅट जुर्माना करें। उन्होंने कहा कि लोगों को पिछले काफी दिनों से लगातार समझाया जा रहा है लेकिन लोग सुधर नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना जुर्माना किये कुछ लोगों की सोच में परिवर्तन आना मुश्किल है। नगरायुक्त ने दो टूक कहा कि यदि कूड़ा घरों तक कूड़ा आ रहा है तो इसका साफ मतलब है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नही हो रहा है। उन्होंने सफाई निरीक्षकों व अधिकारियों को पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ शहर में सफाई और नाला निर्माण आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए ये आदेश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगी एजेंसिया यदि ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं तो उनके संबंध में रिपोर्ट बनाकर दें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कहीं भी कूड़ा दिखाई नही देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन प्लाटो में कूड़ा डाला जा रहा है उन प्लाटो के स्वामियों व कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाएं। नगरायुक्त ने कहा कि यदि सड़कों पर कूड़ा डाला जा रहा है तो इसका साफ अर्थ है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है। उन्होंने सभी मुख्य मार्गो पर बनाये गए डिवाइडरों के किनारों पर विशेष रुप से सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति ठीक कराने के साथ साथ उनकी निरंतर साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक स्वयं इसकी मानीटरिंग करें। नगरायुक्त ने एमआरएफ सेंटरों की स्थिति पर भी जानकारी मांगी। उन्होंने लेबर काॅलोनी गोटेशाह के एमआरएफ सेंटर पर पार्टिशन कराने का काम जल्दी करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों से पूछा कि यूजर चार्ज कितने लोगों से लिया गया, कितना कब जमा हुआ ? उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई निरीक्षक इसका हर रोज एक चार्ट बनायेंगे। इसके अलावा तालाबों की खुदाई तथा विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गए नालों के संबंध में जानकारी ली। नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने घंटाघर के नाले की जटिल स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि नाले के ऊपर लोगों द्वारा दुकानें व मकान बना लिए जाने से नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा रायवाला व मानकमऊ क्षेत्र के नालों आदि की समस्याओं से भी नगरायुक्त को अवगत कराया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, एई दानिश नकवी आदि मौजूद रहे।