......✍️शहज़ाद बबलू की रिपोर्ट
सहारनपुर।पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दालमंडी पुल के समीप स्थित एक सभागार में बैठक आयोजित कर जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर संदीप सैनी और कोषाध्यक्ष पद पर अमित मदान के अलावा जिला उपाध्यक्ष सुशील कंबोज, जिला मंत्री पद पर वीरेंद्र शर्मा व राजू पांडेय के अलावा कानूनी सलाहकार क्राइम पर समीर गुप्ता कानूनी सलाहकार सिविल पद पर राजकुमार गुप्ता के नाम की घोषणा की है।
इस मौके पर बैठक में मौजूद सक्रिय व्यापारी प्रवीन सैनी को बहादुरी पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया उनके द्वारा रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का साहसिक कार्य किया गया था, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि एकता में ताकत है हम सब अपने दायित्वों को बड़ी लगन और मेहनत के साथ निभाएंगे और मजबूती के साथ व्यापार मंडल को मजबूत करेंगे मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हम सभी लोग व्यापारी हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और हमारा व्यापार मंडल मजबूत आधार स्तंभ के रूप पूरे प्रदेश मे हमारे यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में लगातार संघर्ष कर रहा है हम सबको सहारनपुर में भी संगठन को मजबूती प्रदान करनी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र भूषण गुप्ता, प्रदेश मंत्री राजकुमार अरोड़ा, जिला महामंत्री डॉ आदित्य राठी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, जिला मंत्री पंकज मदनूकी युवा जिला अध्यक्ष अमित ढींगरा, युवा जिला महामंत्री जोली प्रजापति, युवा जिला कोषाध्यक्ष दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण सैनी, ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और संयुक्त रूप से कहा कि हम सब इसी प्रकार से मिलजुल कर संगठन को एकजुटता के आधार पर मजबूती देने का काम करेंगे। पीयूष जैन, नदीम, पंकज कुमार, गौरव कुमार, सुमित, शकील, विजय कुमार, विपिन कुमार, सदाकत, नीरज, मनोज कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार कमल आदि कई नये व्यापारी व्यापार मंडल में शामिल हुए।