नगर निगम में बैंकर्स के साथ नगरायुक्त ने की चर्चा
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े बैंकर्स को लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में ऋण उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप तथा लक्ष्य पूरा करने के लिए आवश्यक है कि ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। उन्होंने बैंकों में पैंडिंग पड़े आवेदनों के शीघ्र निपटारे पर भी बल दिया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शनिवार को निगम कार्यालय में बैंकर्स के साथ एक बैठक कर पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की और बताया कि यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी लक्ष्य दूर है और बड़ी संख्या में वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराकर उनका आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर ऊँचा उठाना चाहती है, और इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब बैंक भी इस योजना को प्राथमिकता पर रखते हुए पात्र वेंडरों को ऋण उपलब्ध करायें।
बैठक में लीडबैंक मैनेजर संतोष कुमार, डीसीओ स्टेट बैंक के के पाॅलीवाल, पीएनबी हलालपुर के ललित शेखर,यूपी ग्रामीण बैंक के ललित जोशी, डीसीओ इलाहाबाद बैंक पुनीत अवस्थी, डीसीओ बैंक आॅफ बड़ौदा मौ.शादाब, ब्रांच प्रमुख बैंक आफ बड़ौदा मोरगंज सुरेंद्र सिंह, इंडियन ओवरसीज़ बैंक चकरौता रोड के भारत भूषण सहित अनेक बैंकर्स शामिल रहे।