✍️रिपोर्ट: सुभाष कश्यप
सहारनपुर। पूवारका ब्लॉक क्षेत्र के गांव जमालपुर पंचायत घर में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल का आयोज़न किया गया, साथ ही अन्य गांव पाडली खुशहालपुर, सलेमपुर गाड़ा व सिम्भालका जुनारदार में भी चौपाल का आयोजन किया गया, इसके मुख्य अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव व महिपाल बाल्मीकि, पार्षद उमेश शर्मा रहें, महानगर उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव ने पार्टी के सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से पूरे समर्पण भाव से पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया, उनके द्वारा चौपाल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं, सभी सेक्टर व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी हित में पूरे समर्पण भाव से कार्य करें।
मुख्यातिथि माहिपाल बाल्मीकि व पार्षद उमेश शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जन भागीदारी बेहद जरूरी है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें, उन्होंने गांवों में लगाई गई चौपाल में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग व असहायों के बारे में भी जानकारी दी, उन्होंने सेक्टर व बूथ कार्यकर्ता से कहा कि जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो प्रयास कर सभी ग्रामीणों को इनका लाभ दिलाएं, इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, माहिपाल बाल्मीकि, ललित कटारिया, पार्षद उमेश शर्मा, सेक्टर संयोजक सुखबीर सिंह, बूथ अध्यक्ष सेवाराम, डॉक्टर ज्वाला सिंह, महेंद्र पाल, प्रदीप पाल, मुर्तजा, तौकीर, अश्वनी, सीताराम, रतनलाल, स्वामी कश्यप, मांगेराम कश्यप, संदीप कश्यप, पूर्ण सिंह, सोनू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।