सीवर सफाई कर्मियों के लिए लोन मेले का आयोजन

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन सुरक्षित करें: नगरायुक्त

सहारनपुर। सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और सीवर सफाई के कार्य का जोखिम कम करने के लिए नेशनल सफाई कर्मचारी फायनेंस एण्ड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) द्वारा जनमंच में स्वच्छता उद्यमी योजना (एसयूवाई)के अंतर्गत एक लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, दिल्ली से आये एनएसकेएफडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के के भगत, महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्य, अधिशासी अभियंता जलकल सुुुुुुशील सिंघल व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।



‘मेन हाॅल टू मशीन हाॅल’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभागार में मौजूद सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना सीवर सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों और उनके परिवारों के आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के लिए अनेक ऐसी योजनाएं चलायी जा रही हैं जिनका लाभ उठाने से आदमी का जीवन आर्थिक रुप से सुरक्षित हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए मशीन खरीदेंगे उनके साथ नगर निगम अनुबंध कर उन्हें कार्य का अवसर उपलब्ध करायेगा।




इससे पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर के के भगत ने एनएसकेएफडीसी की एसयूवाई योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत सीवर से जुड़े सफाई कर्मचारियों को मशीने खरीदने के लिए व्यक्तिगत रुप से 15 लाख रुपये तक तथा ग्रुप को 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। उन्होंने बताया कि केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलने वाले इस लोन में महिलाओं को एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट रहेगी। भगत ने बताया कि 5 लाख तक की यूनिट पर 50 प्रतिशत तथा 5-10 लाख रुपये की यूनिट पर यूनिट लागत का 25 प्रतिशत तथा दो लाख रुपये अतिरिक्त सब्सिडी के रुप में सरकार द्वारा दी जायेगी। जबकि 0-15 लाख रुपये तक की यूनिट पर सवा तीन लाख रुपये की सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि  छोटी गलियों में मेनहाॅल सफाई के लिए भी मशीने हैं। यूपीको बैंक व केनरा बैंक के प्रबंधकों ने बताया कि यदि कोई सफाई कर्मचारी उक्त योजना के लिए लोन का इच्छुक है तो उनकी ब्रांच मदद के लिए तैयार है।

लोन मेले में सीवर मशीन निर्माता कंपनियों व बैंकों द्वारा स्टाॅल भी लगाये गए। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व नोडल अधिकारी ईश्वर चंद ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेंद्र आज़म ने किया। कार्यक्रम में गंगोह, तीतरो, नानौता, नकुड़ व सरसावा पालिकाओं के अलावा जानसठ पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी व जसलीन कौर भी मौजूूद रहे।