-मेयर संजीव वालिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के तहत चल रही अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो इसके लिए एबीडी एरिया के पार्षद और जल निगम एक कार्यशाला में परस्पर मंथन करेंगे।
एबीडी एरिया के सभी 21 वार्डो के पार्षद पिछले काफी दिनों से यह मांग कर रहे थे कि उनके वार्डो में स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य कराये जा रहे है तथा अमृत योजना में जो सीवर लाईन डाली जा रही है, उनकी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है। जल निगम की देख रेख में जो कंपनी शहर में सीवर लाईन बिछाने का कार्य कर रही है, उसके द्वारा पूरा शहर खोद दिया गया है लेकिन सड़के अभी तक नहीं बनायी गयी है जिससे लोगों को तथा दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षदों का कहना था कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है इसलिए जनता उनसे सवाल करती है, लेकिन कोई जानकारी न होने के कारण वह जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसके लिए पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से भी गत दिवस अलग अलग मुलाकात कर अपने सुझाव दिए थे।
इस मुलाकात के क्रम में मंगलवार को नगर निगम में एबीडी एरिया के पार्षदों के साथ मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने एक बैठक की और उनके सुझावों की जानकारी ली। बैठक में जल निगम के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नगर निगम जलकल के जीएम मनोज आर्य, अधिशासी अधिकारी सुशील सिंघल अधिशासी अभियंता निर्माण कैलाश सिंह आदि भी मौजूद रहे। पार्षद मंसूर बदर का सुझाव था कि एबीडी एरिया के सभी पार्षदों की एक कार्यशाला आयोजित की जाएं जिसमें जल निगम के अधिकारी मैप के साथ सभी पार्षदों को सीवर लाइन या पाइप लाइन आदि के संबंध में जानकारी दे। ताकि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरुप विकास कार्यो को गति दी जा सके। मेयर संजीव वालिया ने इस पर सहमति जताते हुए जल निगम व जल कल के अधिकारियों को कार्यशाला आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूरी हो गयी या वह किस स्तर पर है इसके बारे में पार्षदों को अवगत कराएं।
मुकेश गक्खड़, मानसिंह जैन, मनोज जैन, आशुतोष सहगल, पुनीत चैहान आदि का कहना था कि जो सीवर लाईन डाली गयी है उसे अभी गलियों से कनेक्ट नही किया गया है और न ही सड़के बनायी जा रही है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जल निगम व जल कल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर पंद्रह दिन बाद एबीडी एरिया के पार्षदों के साथ एक समन्वय मीटिंग कर जानकारी का आदान प्रदान करें। पार्षद फजलुर्रहमान व भूरा सिंह प्रजापति आदि ने भी सुझाव दिए। बैठक में पार्षद नेपाल सिंह, गौरव, शहजाद, मनोज कुमार, सईद अहमद, शाहनवाज, इमरान अली व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी और नितिन सिंघल आदि मौजूद रहे।