सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक व अवैध तमंंचा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा के निर्देश पर जनपद में इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवालद देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीजोपुरा नहर पुल से हलालपुर की ओर जाने वाली नहर की पटरी से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश अय्याज उर्फ कंगारू पुत्र रियाज निवासी जुल्मगढ़ थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, एक बजाज सिटी-100 बाइक संख्या-यूपी11वी-8756 बरामद कर ली। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दबोचे गए बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बरामद बाइक काफी समय पहले चोरी की थी जिसे वह नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी अय्याज शातिर किस्म का बदमाश है जो कोतवाली देहात में धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी सहारनपुर द्वारा 50 हजार रूपए का इनाम रखा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के खिलाफ धारा-307, 2/25 आर्म्स एक्ट व धारा-414 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।