देवबंद और अम्बेहटा की रिक्त उचित दर की दुकानों के लिए लाटरी 12 मार्च को



सहारनपुर, दिनांक 09 मार्च, 2021 (सू0वि0)। जिलाधिकारी  अखिलेश सिंह ने नगरीय क्षेत्र देवबन्द एवं अम्बेहटा में रिक्त चल रही उचित दर की दुकानों पर लाॅटरी के माध्यम से उचित विक्रेता की नियुक्ति के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।

  जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 12 मार्च 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे तहसील सभागार में लाॅटरी करायी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा संबंधित नगरीय क्षेत्रों के लिए समस्त अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र जमा कराये गये है, वे निर्धारित तिथि एवं समय पर लाॅटरी में प्रतिभाग कर सकते है।