गुर्जर समाज किसान आंदोलन के साथ: चौधरी रूद्रसैन

 

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने आज एक मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पूरा समाज किसान आंदोलन को समर्थन करता है.



और जिस प्रकार से इस आंदोलन को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है उस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है कि यह एक जाति का आंदोलन है किसान का कोई जाति धर्म नहीं होता है किसान का धर्म खेती करना किसानी करना होता है इस धर्म में ना कोई गुज्जर है ना कोई सैनी ना जाट यह सर्व धर्म सभी जातियों का आंदोलन है और जो लोग इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं. 

 कहीं ना कहीं उनका निजी स्वार्थ इस आंदोलन से जुड़ा हुआ है हमारा पूरा समर्थन पहले दिन से किसान आंदोलन के साथ है और किसानों की मांग को समय-समय पर हम उठाते आए हैं  हमारा पहला धर्म किसानी है उसके बाद में हम और कुछ हैं और मेरी आप सभी से अपील है कि इसको किसान आंदोलन का नाम ने देश को जन आंदोलन का नाम दें क्योंकि यह देश के जन-जन को प्रभावित करने का काम करेगा जो बिल अगर पास होते हैं.

 तो इससे देश के प्रत्येक व्यक्ति को नुकसान होने का काम होगा मेरी अपील है अधिक से अधिक किसान जन आंदोलन का समर्थन करें.

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौ रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी जिला उपाध्यक्ष सोहेल राणा  जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी  जावेद प्रधान, डा संजय, अब्बास प्रधान, हकीम नईम आदि मौजूद रहे