सहारनपुर के अंबेहटा पीर के भी तीन मज़दूर लापता: एसबीएफ
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई भयंकर त्रासदी में मदद की गरज से सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की टीम मंगलवार को जायज़ा लेने पहुंची और मदद के लिए प्रशासन से मुलाकात की।
राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक मोहम्मद साजिद अतर, उत्तराखंड संयोजक वसीम अहमद के अलावा वॉलंटियर मोहम्मद साकिब एवं शाहनवाज़ की पांच सदस्यीय टीम तपोवन में चल रही परियोजना विष्णु गाद के उस मुख्य स्थल पर पहुंचे जहां टनल में काम कर रहे मजदूरों को काल ने निगल लिया।
उत्तराखंड प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि हादसे में सहारनपुर के अंबेहटा पीर निवासी तीन लोग भी लापता हैं जिनके परिजन अब उनके जीवित होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं बस किसी तरह अपनों के शव बरामद होने का इंतजार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद इरफान ने कहा कि सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की टीम जितना संभव हो सकेगा पीड़ितों की मदद करेगी और इसी लिए वह यहां आए हैं।