सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल


सहारनपुर। सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की टीम ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए निशुल्क कम्बल वितरित किए।



स्थानीय बेहट रोड रसूलपुर में एक बैंक्वेट हॉल में आज सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के उत्तराखंड प्रभारी वसीम अहमद गौड़ एवं सहारनपुर टीम के मोहम्मद परवेज़ की अगुवाई में जरूरतमंद करीब 50 लोगों को ठंड से राहत के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया।

कार्यक्रम में एडवोकेट इंतखाब आज़ाद, दीपक बंसल, वसीम अहमद गौड़, वरिष्ठ पत्रकार रविश अहमद ने अपने संबोधन में इंसानियत के लिए खिदमत को ज़रूरी बताया एवं सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की जनहित में सराहनीय कार्यों हेतु तारीफ की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद सय्यद सिराज हुसैन ने की जबकि कार्यक्रम का सशक्त संचालन मोहम्मद परवेज़ ने किया श्री हुसैन एवं मोहम्मद परवेज़ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक धर्म में इंसान को इंसान की मदद करने का आदेश दिया गया है और जिससे जितना हो सके यह अवश्य करना चाहिए।



कार्यक्रम में मौलवी शाहवेज अहमद, हाजी इरशाद, शावर अली, ज़ाकिर, अब्दुस्सलाम, वसीम, नूर मोहम्मद, सोनू, फ़राज़, अफजाल अली आदि की मौजूदगी के साथ साथ सभी की सराहनीय भूमिका रही।