लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण की कार्यवाही पूरी की जाए:जिलाधिकारी

 


जनपद में 42 सत्रों पर 72.3 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण हुआ - मुख्य चिकित्सा अधिकारी


सहारनपुर। जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत 42 सत्र में 4278 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष 3094 को टीकाकरण किया गया। 42 सत्रों में कुल 72.3 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण हुआ। जनपद में सर्वाधिक ननौता में 90 फीसदी तथा सरसाव में 58.1 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य हुआ। शहर के सभी 13 सत्रों में 1336 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष 926 टीकाकरण हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी.एस सोढ़ी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह में 03 सत्रों में 307 के लक्ष्य के सापेक्ष 266 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजफ्फराबाद में 02 सत्र आयोजित किए गए जिसमें 205 के लक्ष्य के सापेक्ष 135 को कोरोना का टीका लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुंवारका में 02 सत्रों में 200 के लक्ष्य के सापेक्ष 160 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान में 02 सत्रों में 190 के सापेक्ष 140 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा में 06 सत्रों में 630 के सापेक्ष 366 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द में 04 सत्रों में 400 के सापेक्ष 282 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल में 02 सत्रों में 200 के सापेक्ष 158 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड में 02 सत्रों में 200 के सापेक्ष 171 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानौता में 01 सत्र में 100 के सापेक्ष 90 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साढौली कदीम में 02 सत्रों में 200 के सापेक्ष 145 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खडखडी में 03 सत्रों में 300 के सापेक्ष 255 को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

 जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल में कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण की कार्यवाही पूरी की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगाये जाने के बाद सम्बधिंत की समुचित देखभाल करने के उपरांत ही उन्हें जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। 

डाॅ0 बी0एस0सोढी ने जानकारी देते हुए बताया कि 42 सत्रों में 4278 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 3094 को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जनपद में आज लक्ष्य के सापेक्ष 72.3 प्रतिशत का ही टीकाकरण किया गया है।