सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित
मई ताहरपुर में युवाओं ने डाला घेरा, भाजपा सरकार की खामियों और नाकामियों की हुई चर्चा
सहारनपुर। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव के नेतृत्व में स्थानीय ग्राम ताहरपुर में आयोजित हुआ।
युवाओं के विशाल घेरे को संबोधित करते हुए लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार से पीड़ित किसान आंदोलन कर रहा है यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी किसानों की चिंता को समझ रहा है लेकिन भाजपा की सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है इसलिए न न्यायालय का सम्मान कर रही और न ही जनभावनाओं का कोई खयाल है। चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि छात्र, युवा, व्यापारी, मजदूर, लघु उद्योग, छोटे दुकानदार, रेहड़ी फड़ी वाले यहां तक कि अन्नदाता किसान सबको इस तानाशाही सरकार ने त्रस्त कर दिया है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश में फासीवादी मुख्यमंत्री योगी जी केवल समाजवादी सरकार की योजनाओं के फीते काट रहे खुद योगी सरकार की राजधानी आज भी नई योजनाओं और अपराधमुक्त होने का इंतजार कर रही है। चन्द्र शेखर यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद जी के समानता और समाजवादी विचारधारा के विरुद्ध जब भी समाज में नफरतों और तानाशाही की सरकारों ने फन उठाया है तब तब युवाओं ने तानाशाही और फासीवाद का फन कुचला है इसलिए आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर यह प्रण युवा लेते हुए उठ खड़े हों कि तानाशाही सरकार को उखाड़ कर पुनः समाजवादी व्यवस्था को बहाल करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी की प्रत्याशी शमशाद मलिक, रामपुर विधानसभा प्रभारी जसवीर वाल्मीकि, जिला पंचायत सदस्य पूर्व लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष सलीम अख्तर, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवजन सभा नागेंद्र राणा ने भी संबोधित किया और युवाओं से सभी ने आह्वान किया कि 2022 में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर समाज में समानता और तरक्की एवं वास्तविक विकास की स्थापना करनी है।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस उक्त कार्यक्रम ताहरपुर में चौधरी वासिल तोमर के छात्र सभा कैंप कार्यालय दिल्ली रोड सहारनपुर पर आयोजित हुआ जिसमें महंगी शिक्षा, बेरोज़गारी, युवाओं पर फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एन एस ए, पूंजीनिवेश का अभाव, फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, महिलाओं बच्चियों से दुष्कर्म, ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा संस्थाओं में विचारधारा विशेष का प्रचार, ऑनलाइन शिक्षा में विसंगतियां, गरीब पिछड़े और अनुसूचित जाति के छात्रों की अपेक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही समाजवादी सरकार में छात्रों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में युवा सपा नेता अनुज मदनूकी, सोनू त्यागी, पंकज उमरी छात्र नेता, समर नंबरदार ,अक्षय राणा ,मोहित राणा ,नितिन मदनुकी,रिजवान मलिक, फरहाद प्रधान ,सबदर नंबरदार,तौकीर खलीफा ,नदीम, अफसर गुर्जर,अरमान, सुहैल , जे, पी सहित सैकड़ों नोजवान उपस्थित थे ।