नशीली दवाइयों एक स्वीफ्ट कार तथा हजारो की नकदी सहित 6 नशें के कारोबारी गिरफ्तार

.....✍️सुभाष कश्यप की रिपोर्ट

नशें के सौदागरों पर सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस की बड़ी नकेल!

थाना मण्डी प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत को पुलिस टीम के साथ मिली बडी कामयाबी

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशों अनुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत सीओ प्रथम नगर के दिशा-निर्देशन में थाना मण्डी प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिह रावत को टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है, मंडी पुलिस ने नशें के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है, नशें के सौदागरों पर कसी नकेल, प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत ने उप-निरीक्षक बिजेन्द्र सिह, विनीत चौधरी ने हैड-कांस्टेबल अल्लाहराजी, दिलशाद अली, विजयवीर सिह तथा कांस्टेबल रविन्द्र विमलभीम सिह, प्रवेज तथा अनुज के साथ टीम बनाकर चिलकाना रोड पर छापेमारी कर एक स्वीफ्ट गाडी से मन:प्रभावी ओषधियो की एक बडी खेप तथा हजारो की नकदी सहित 6 नशा कारोबारियो को गिरफ्तार करने में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।



पुलिस के अनुसार सभी नशा कारोबारियों के नाम उस्मान अहमद उर्फ मोनू पुत्र जरीफ, लखवीर पुत्र रामदास, जसवीर सिह पुत्र रमेश, ललित पुत्र बाबू, सुखबीर पुत्र कुलदीप तथा रवि सिह पुत्र भूपेन्द्र है, इनके क़ब्जे से मन:प्रभावी गोलिया, इंजेक्सन, केप्सूल तथा 50 सीरिंज, एक स्वीफ्ट गाडी यूके-17 एल-0548 तथा 87,630 रूपये नकद बरामद किए है, सभी नशे के सौदागरों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया गया।