राजेश जैन को गृह मंत्रालय भारत सरकार ने किया सम्मानित

नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन राजेश जैन एवं स्टाफ आफिसर अशोक सैनी को भारत सरकार गृह मन्त्रालय द्वारा प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया


 


सहारनपुर। नागरिक सुरक्षा के 58 वें स्थापाना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलैक्टेªट परिसर में उप नियन्त्रक एवं चीफ वार्डन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रगान किया गया। महामहिम राष्ट्रपति, गृहमन्त्री भारत सरकार, गृह सचिव भारत सरकार, महानिदेषक अग्निषमन, गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा एवं महानिदेषक नागरिक सुरक्षा उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त शुभकामना सन्देष पत्रों को पढ़कर सुनाया गया। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद सहारनपुर में पहली बार गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा चीफ वार्डन राजेष कुमार जैन व स्टाफ आफिसर अषोक कुमार सैनी को डिस्क एवं प्रसषां पत्र प्राप्त हुआ है। दोनों पदाधिकारियों को फूल माला एवं प्रसंषा पत्र देकर सम्मानित किया गया।



उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा शीवराज सिंह द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि नागरिक सुरक्षा संगठन में कार्य करने वाले पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं 06 दिसम्बर स्थापना दिवस एवं अन्य अवसरों पर प्रषस्ति पत्र एवं पदक आदि प्रदान किये जाते है। कार्यो के आधार पर ही प्रषस्ति पत्र एवं पदक हेतु पदाधिकारियों के प्रस्ताव जनपद से भेजे जाते है। भारत सरकार के गृह विभाग से प्रसषां पत्र प्राप्त करने हेतु जैन साहब एवं सैनी जी को बहुत शुभकामनाये दी गई।


चीफ वार्डन राजेष कुमार जैन ने कहा कि नागरिक सुरक्षा का मूल मन्त्र सर्वभूतः हित रतः एवं निष्काम सेवा भाव है। हम सभी वार्डनों को इन मूल सिद्वान्तों को ध्यान में रखकर सामज एवं देष हित में कार्य करने चाहिये। कोरोना काल में नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डनों ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की है। सभी वार्डन्स बधाई के पात्र है। नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी मात्र सम्मान की भावना से संगठन से जुडकर कार्य करते है। वार्डनों के सम्मान एवं उत्साह वर्धन हेतु भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर प्रषस्ति पत्र एवं पदक आदि प्रदान किये जाते है। इस स्थापना दिवस-2020 के अवसर पर जनपद सहारनपुर से मुझे स्वयं एवं स्टाफ आफिसर अषोक सैनी को महानिदेषक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार की ओर से डिस्क एवं प्रसषां पत्र प्राप्त हुआ है। श्रेष्ठ योगदान प्रदान करने वाले वार्डन्स के प्रस्ताव इस जनपद से प्रत्येक अवसर पर भेजे जाते है, आगे भी भेजे जाते रहेगें। सभी को 58 स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी गई। डिप्टी चीफ वार्डन मौ0 आलम द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी के समय में योगदान एवं सेवा करने वाले हमारे सभी वार्डन्स बधाई के पात्र है। कोरोना काल में वार्डन्स द्वारा की गई सेवा व सहयोग को जिला प्रषासन एवं पुलिस द्वारा भी सराहा गया है। भरत सरकार की आरे से प्रंसषा पत्र प्राप्त करने के लिये चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन व अशोक कुमार सैनी को हार्दिक बधाई दी गई। उप प्रभागीय वार्डन डा0 हसंराज सैनी द्वारा बताया गया कि नागरिक सुरक्षा संगठन का मुख्य उद्देष्य आपात काल के समय आम नागरिक को जागरूक करना एवं अफवाह आदि को रोकना एवं हवाई हमले व भूकम्प आदि के समय जन-धन की हानि को कम करना है। नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों द्वारा निष्काम सेवा भाव से समाज सेवा के कार्य किये जाते है। उपस्थित सभी को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी गई।


स्टाफ आफिसर अशोक कुमार सैनी द्वारा प्राप्त सम्मान के सम्बन्ध में कार्यालय के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थित सभी को नागरिक सुरक्षा संगठन के 58 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर डा0 राजवीर सिंह वर्मा, दीपक कुमार सिंह, अरूण कुमार सूरी, ऋषभ अग्रवाल, जयदीप जैन, जगजीवन सिंह राठौर आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन मो0 युनूस स्टाफ आफिसर द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, नदीम अख्तर, राजेश शर्मा, डा0 शाहिद प्रवेज, मनोज चैधरी, महीपाल सैनी, अर्चना रानी, नीना शर्मा, वसीम अख्तर, वरूण शर्मा, इषरत जावेद, अमित कुमार जैन, दीपक कुमार गुप्ता, कमल जैन, मेहरबान अन्सारी, शाहिद हसन अन्सारी, मौ0 खालिद, मौ0 शहजाद, नवीन जैन, पवन अग्रवाल, पवन सिंघल आदि सैकटर वार्डन एवं फायर फाईटर्स उपस्थित रहे।