सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की किसान समर्थित पैदल यात्रा को आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू होने से पहले ही रोकने की रणनीति में सफलता प्राप्त कर ली गई, अधिकतर सपा नेताओं को उनके घरों में ही नज़रबंद कर दिया गया जो किसी तरह बाहर निकल भी आए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने साथियों सहित जैसे ही किसान समर्थन में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपने निवास से बाहर आए तो पुलिस द्वारा उनकी गाडियां ज़ब्त कर ली गई जिसके बाद वो बेरिकेडिंग तोड़कर पैदल ही आगे बढ़े और सड़क पर धरना स्वरूप बैठ गए वहां से पुलिस द्वारा अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन से लेे जाया गया। दूसरी तरफ प्रदेश पार्टी कार्यालय पर एमएलसी आशु मलिक, उदयवीर कश्यप सहित अन्य विधायकों और कार्यकर्ताओं को भी लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
सहारनपुर के पूर्व एमएलसी उमर अली खान को लखनऊ से सहारनपुर लौटते समय एसडीएम और सी ओ देवबंद द्वारा रोहाना बॉर्डर पर रोककर गिरफ्तार कर लिया गया, जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व मंत्री सरफराज़ खान उनके पुत्र शाहनवाज़ खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा, समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष अमित गुर्जर शिवपुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया सहित तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके घरों से निकलने से पूर्व ही पुलिस ने पहुंचकर नज़रबंद कर लिया।
लखनऊ में अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोकने के लिए गिरफ्तारी के बाद दोपहर बाद रिहा कर दिया गया। अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकारों के हनन सहित आम आदमी के मौलिक अधिकारों के हनन की शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग भी की है।
कुल मिलाकर आज शासन समाजवादी पार्टी के आंदोलन को नियंत्रित करने में पूर्णतः सफल रहा जिससे समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में सरकार के खिलाफ खासा रोष भी नज़र आया।