यीशु मसीह ने दिया सेवा और क्षमा भाव का संदेश: संजय गर्ग

  रिपोर्ट: शहज़ाद बबलू

सहारनपुर। संस्कार निधि के संरक्षक व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि देश की एकता, अखंडता के लिए सभी धर्मों के लोगों में भाईचारा जरूरी है। हम ईर्ष्या और नफरत से नहीं बल्कि प्रेम भावना एवं भाईचारे के रास्ते पर चलकर अपने देश को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकते हैं। 



विधायक संजय गर्ग बीते मंगलवार को देहरादून रोड नंद वाटिका स्थित अपने आवास पर क्रिसमस मिलन के अवसर पर संस्कार निधि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना के चलते विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है। इसी क्रम में कोरोना को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस के अवसर पर सूक्ष्म कार्यक्रम किया गया है तथा हर वर्ष की तरह निकाली जाने वाली शोभायात्रा भी निरस्त कर दी गई है उन्होंने कोरौना से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। 

पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष फादर सुनील उन्नीकृष्णन ने कहा कि हम प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर आपस में प्रेम रखें और सभी धर्मों के लोग ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हो। ऐसे कार्यक्रमों के होने से आपस में प्यार बना रहता है। संस्कार निधि द्वारा किया जाने वाला यह कार्यक्रम एकता की मिसाल है। 

जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया है सभी धर्मों के लोगों ने मिलजुल कर उसका सामना किया है। हमें आपस में साथ चलकर भाईचारे को कायम रखना है। 

कार्यक्रम में सभी धर्मों के अनुयाई शामिल रहे  जिसमें मुख्य रुप से फादर सुनील उन्नीकृष्णन, फादर राजन पिल्लई, फादर इंद्रमणि, फादर रोसवेल लुईस, फादर वीरेंद्र सिंह, फादर संजय, फादर एन.दास, मौलवी फरीद, वाइ.के गुप्ता, सुधीर जोशी, अनिल शर्मा, जावेद खान सरोहा, नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह, विपिन जैन, पार्षद टिंकू अरोड़ा, कवलजीत सिंह, स.हरचरण सिंह बेदी, सुधीर जैन, प्रो योगेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।